Mumbai में मौ’त का St’unt करने का Video Viral, p’olice स्टंटबाजों की तलाश में जुटी
मुंबई की लोकल ट्रेन में तो आपने कई सारे स्टंट करने वाले युवकों को देखा होगा। जो लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर स्टंट बाजी करने से बाज नहीं आते थे। आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वीडियो में एक युवक इमारत की 23वीं मंजिल के छज्जे पर एक स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। इस स्टंट में युवक पैरों को ऊपर और हाथ को नीचे करके दिखा रहा है। इस स्टंट के दौरान अगर यह युवक जरा सी भी चूक कर दे तो इसकी जान जाना तय है। लेकिन युवक को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
इन युवकों ने इस वीडियो को न सिर्फ शूट किया बल्कि उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया। वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस की टीम भी हरकत में आई और उन्होंने इस युवक और उसके साथियों को तलाशना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि यह वीडियो तकरीबन 4 दिन पुराना है और मुंबई पुलिस की टीम युवक के घर पर भी पहुंच चुकी है। यह वीडियो मुंबई के कांदिवली पश्चिम इलाके की एक एसआरए बिल्डिंग का है और इसे यहीं पर शूट किया गया है।
एक बार फिर से आप इस वीडियो को देखिए किस तरह से यह लड़का 23 में मंजिल के छज्जे पर जाकर किस प्रकार से अपने दोनों हाथों को नीचे और पैरों को ऊपर कर स्टंट करता हुआ दिखाई पड़ रहा है अगर यह जरा भी डिसबैलेंस होता है तो उसकी जान बचाना मुश्किल होगा। मुंबई पु’लिस की टीम ने जब इनके घर पर दबिश दी तो उन्हें पता चला कि युवक तो इसी इमारत में रहते हैं। लेकिन फिलहाल वह घर पर मौजूद नहीं है।
आसपास के लोगों से बात करने पर पता चला कि युवकों ने यह वीडियो 4 दिन पहले शूट किया था। News To Nation ऑनलाइन भी अपने तमाम दर्शकों और पाठकों से भी यह अनुरोध करता है कि वह इस वीडियो को देखकर इसे दोहराने की गलती ना करें। ऐसे वीडियो आपके जीवन में कोई रोमांच नहीं बल्कि सिर्फ और सिर्फ मौत का निमंत्रण लेकर आते हैं।