दुनिया में चर्चित और सबसे फेमस अमीर कपल में से एक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी है! जो कि अपनी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं! बता दें कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के 3 बच्चे हैं! बेटी ईशा अंबानी और आकाश अंबानी जुड़वा है तो वही अनंत अंबानी सबसे छोटे हैं! उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अपने पिता की तरह ही सिंपल रहना पसंद करते हैं वह जितने सिंपल हैं उतने ही ज्यादा हाजिर जवाब भी हैं! उनकी इसी अदा ने एक बार बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को अपने जवाब से शांत करा दिया था!
दरअसल साल 2017 में रिलायंस कंपनी को 40 साल पूरे हो गए थे जिस के शुभ अवसर पर गुजरात के जामनगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम को शाहरुख खान ने होस्ट किया था! शाहरुख खान ने मंच पर मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों से बातें की! साथ ही आकाश और ईशा के साथ तो शाहरुख खान ने डांस किया! इसी बीच अनंत अंबानी से मंच पर बातचीत करने के दौरान शाहरुख खान ने उनको बताया कि मेरी पहली सैलरी ₹50 थी!
शाहरुख खान जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे तो एक बार पंकज उधास के म्यूजिक कंसर्ट में वह वॉलंटियर बने थे जिसके एवज में उन्हें 50 रुपए मिले थे! अपनी पहली कमाई के बाद शाहरुख खान ताजमहल घूमने गए थे! अपनी पहली सैलरी के जिक्र होने के बाद उन्होंने अनंत अंबानी से उनकी पहली कमाई पूछ ली! इस सवाल के बाद अनंत अंबानी ने जो जवाब दिया उसको सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंसने लगे!
पहली कमाई के सवाल पर अनंत अंबानी ने शाहरुख खान से कहा कि आप रहने दीजिए अगर मैंने अपनी पहली सैलरी बता दी तो आप शर्मिंदा हो जाएंगे! अनंत अंबानी का जवाब भी सुनकर सालों को भी हैरान रह गए!