बॉलीवुड | BY NTN BUREAU/ DELHI
बॉलीवुड इंडस्ट्री में 30 सालों तक काम कर चुके अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर सुबह से ही खबरें चल रही है क्योंकि उनको एनसीबी ने हिरासत में जो लिया है!
उन्हें शनिवार की रात 7 अन्य लोगों के साथ में लिया गया था वही मेडिकल जांच के बाद उनकी अदालत में पेशी होनी है फिर उनको रि मांड पर भेजा जा सकता है! क्या आपको उन मीडिया रिपोर्ट के बारे में मालूम है जिसमें बर्लिन में गौरी खान के गां जा के साथ पकड़े जाने का जिक्र था?
वैसे तो गौरी खान पैसे से इंटीरियर डिज़ाइनर है वह शाहरुख खान की पत्नी और आर्यन खान की माता है बताया जा रहा है कि आर्यन खान समेत अन्य आ रोपी के पास से अलग-अलग प्रकार dr-gs बरामद किए गए हैं! इधर koimoi नाम की एक मनोरंजन वेबसाइट ने फिर से गौरी खान वाले मुद्दे की रिपोर्ट को प्रकाशित किया है!
जिसके अंदर लिखा गया है कि कथित तौर पर गौरी खान को बर्लिन एयरपोर्ट पर गांजा के साथ पकड़ा गया था!
इसके अंदर लिखा गया है कि गौरी खान ने एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के मामले में कोई आधिकारिक बयान कभी भी मौजूद नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स इस आ रोप के आधार पर बने थे कि उनके पास से गां जा पकड़ा गया था
कई मीडिया रिपोर्ट उन्हें एडिट तक भी बताया गया था लेकिन उन्होंने एक लाइफस्टाइल मैगजीन के इंटरव्यू देते हुए इन सभी आ रोपों को नकार दिया था! साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसी खबरों से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता!
#ShahRukhKhan ‘s wife Gauri Khan was detained at the Berlin Airport
Now his son #AryanKhan has been detained in Mumbai by #ncbraid for using #DRUGS in a #raveparty
The whole family should be questioned asap. pic.twitter.com/VnK44UTqPN
— TA (Animal Lover) #MI? (@Tirlovesha) October 3, 2021
बताया तो यह भी जाता है कि गौरी खान को उस समय जाने दिया गया था और उनकी गिर फ्तारी भी नहीं हुई थी क्योंकि उनके पास जितनी मात्रा प्राप्त हुई थी वह केवल एक व्यक्ति के उपयोग के लिए ही थी! ऐसे में उनका नाम कभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया केवल यह खबर चली थी कि उनको बर्लिन में पकड़ा गया है!