बॉलीवुड | BY NTN BUREAU/ DELHI
सलमान खान भले ही चैरेटी करते हों और इंडस्ट्री के कई लोगों के बुरे दिन में वह साथ खड़े रहे हों, लेकिन एक समय वह खुद भी अपने जीवन के सबसे बुरे दिनों से गुजर रहे थे। जेल और कोर्ट के चक्करों में फंसकर सलमान ही नहीं उनके मां सलमा और पिता सलीम खान भी बेहद दुखी थे। फराह खान के चैट शो में एक बार सलमा खान बेटे सलमान के उन बुरे दिनों को याद करते हुए रो पड़ी थीं।
सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब सलमान जेल में था तो उन्हें एसी का स्वीच ऑन करते, ठंडा पानी पीते हुए तक आंसू निकल पड़ते थे। इसे भी पढ़ें-‘मैं आमिर खान के मैसेज का रिप्लाई नहीं करता’, सलमान खान ने एक्टर के सामने ही खोली थी पोल
सलमान खान की मां सलमा ने फराह खान के साथ बातचीत में बताया था कि वह बेटे को मिलने जब जेल में गईं थी तो खुद पर कंट्रोल नहीं रख सकी थीं। इसे भी पढ़ें- 6 साल में सलमान खान की ‘मुन्नी’ हो गई बहुत बड़ी, हर्षाली मल्होत्रा की देंखे ये अनदेखी तस्वीरें
सलमान खान की मां ने बताया था कि जब जेल से सलमान घर आया और वह कभी पुलिस का सायरन भी सुन लेती थीं तो भागते हुए सलमान के पास जाती थीं।इसे भी पढ़ें-सलमान खान की कार में बैठते ही मां सलमा जपने लगती हैं राम-राम, बेटे की ये बात करती है परेशान
सलमान खान ने फराह को बताया कि एक बार पुलिस उनके घर के दरवाजे की घंटी बजा दी और मां ये देखते हुए सलमान के पास दौड़ती हुई आईं।
सलमान ने कहा मां ने आते ही उन्हें बस इतना पूछा कि- तूने अब क्या कर दिया? इसे भी पढ़ें- 4 साल होती है सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की एक्सपायरी डेट, मां ने कहा था- कोई कितना करेगा इंतजार
सलमान का कहना था कि मां अगर पुलिस दूर से भी देख लें या सायरन सुन लें तो बस उनसे यही पूछती रहती थीं कि-बता अब तूने क्या किया?
फराह ने जब सलमान की मां से पूछा कि क्या अब भी वह पुलिस से डरती हैं तो सलमा खान ने हसते हुए कहा कि, नहीं, अब तो आदत हो गई है।
Photos: Social Media