‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी और तब मुन्नी मात्र 7 साल की थीं। अब मुन्नी टीनएज में आ गई हैं। मुन्नी उर्फ हर्षाली ने अपना इस्टाग्राम पेज भी बना लिया है और इस पेज पर वह रोज ही कुछ न कुछ नए पिक्स और डांस वीडियो अपलोड करती रहती हैं। तो हर्षाली की इन तस्वीरों से देखिए कि 6 साल में ‘बजरंगी’ की ‘मुन्नी’ कितनी बदल गई।
‘बजरंगी भाईजान’ फिल्म से पहले हर्षाली कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इन सीरियल्स में ‘कुबूल है’, ‘लौट आओ तृषा’ और ‘सावधान इंडिया’ शामिल है।

फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए हर्षाली को स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भी मिला था।

3 जून 2008 को जन्मी हर्षाली ने बजरंगी भाई जान के बाद साल 2018 में फिल्म नास्तिक में अर्जुन रामपाल के साथ भी काम किया है।

हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर इंग्लिश सुपरहिट डांस नंबर ‘Dios Bendiga Al Reggaeton’ पर बेली डांस किया है, जिसे देखकर उनके टैलेंट का आप अंदाजा लगा सकते हैं।

हर्षाली 13 साल की हो चुकी हैं। यहां तक कि हर्षाली अब कद-काठी में अपनी मां से भी बड़ी हो गई हैं।

हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर ही उनके 1.6 मिलियन यानी 16 लाख फॉलोअर्स हैं।

हर्षाली ने सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ से पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की मुन्नी का किरदार निभाया था, जो गूंगी थी। मुन्नी पाकिस्तान से भटक कर भारत आ जाती है। इसके बाद भारत में बजरंगी भाईजान यानी कि सलमान खान मुन्नी को वापस पाकिस्तान पहुंचाने में मदद करते हैं।

फिल्म बजरंगी भाई जान के शाहिदा किरदार के लिए करीबन 1000 बच्चियों ने ऑडिशन दिया था, जिसमे से हर्षाली को चुना गया।
बजरंगी के सेट पर हर्षाली सलमान को मामा कहकर बुलाती थीं।