As soon as the teaser of Prithviraj film was released, Akshay Kumar got into big trouble, people trolled, said – with the character…अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का कुछ दिनों पहले आया टीजर अक्षय कुमार के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। जहां एक तरफ 1 मिनट 22 सेकेंड के इस टीजर को लोगों ने पसंद किया तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस पर अक्षय कुमार को खूब ट्रोल किया.
गौरतलब है कि इस टीजर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मानुषी छिल्लर इस फिल्म में रानी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं।

अब इस मुद्दे पर आते हैं कि लोग इसके टीजर को क्यों ट्रोल कर रहे हैं? दरअसल, फैंस का कहना है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में हाउसफुल-4 में नजर आ रहे बाला के किरदार की तरह दिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि, “इसने किरदार के साथ न्याय नहीं किया, इसमें परंपरा का अभाव है और इसका लुक डरावना है।” एक यूजर का कहना है कि, ”टीवी अभिनेता ने पृथ्वीराज चौहान का इससे बेहतर किरदार निभाया है और उन्होंने न्याय भी किया है.”
A heroic story about pride and valour. Proud to play Samrat #Prithviraj Chauhan. Celebrate #Prithviraj with #YRF50 only at a big screen near you on 21st January’22.@ManushiChhillar @duttsanjay @SonuSood #DrChandraprakashDwivedi @yrf pic.twitter.com/GzNyMoTKux
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 15, 2021
वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘फिल्म हिट हो या न हो, इस आइकॉनिक पर्सनालिटी को बहुत नीचा दिखाया गया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि, ”यह पृथ्वीराज चौहान की बहुत खराब प्रस्तुति है और नकली वीएफएक्स और मूंछें उत्साह को कम कर रही हैं. आप बाला जैसी कॉमेडी में ही अच्छा अभिनय करते हैं.”
वही यूजर ने यहां तक कह दिया कि आप राजपूत किंग का रोल करने के लिए सही इंसान नहीं हैं, सब कुछ नकली लगता है, यहां तक कि बायजू का वीएफएक्स भी आपसे बेहतर है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि रणवीर सिंह और शाहिद कपूर पर ऐसे रोल अच्छे लगते हैं, आप हाउसफुल 4 के बाला जैसे लगते हैं.
A heroic story about pride and valour. Proud to play Samrat #Prithviraj Chauhan. Celebrate #Prithviraj with #YRF50 only at a big screen near you on 21st January’22.@ManushiChhillar @duttsanjay @SonuSood #DrChandraprakashDwivedi @yrf pic.twitter.com/GzNyMoTKux
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 15, 2021
अगर बात करें इस फिल्म की तो इस फिल्म में मशहूर अभिनेता सोनू सूद और संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं और लोग सोनू सूद के लुक को खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं मानसी छिल्लर का यह फिल्म डेब्यू है.