Bollywood’s most high profile divorces बॉलीवुड के कई ऐसे कपल हैं जो शादी कर खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। लेकिन कुछ जोड़े ऐसे भी होते हैं जिनकी शादी सफल नहीं हो पाती और उनका तलाक हो जाता है और वे एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। अगर आपका तलाक हो जाता है तो आपको अपने पार्टनर को कुछ संपत्ति गुजारा भत्ता के रूप में देनी होती है, लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हें अपने पार्टनर को करोड़ों रुपये देने होते हैं।
ऐसे में यह समय उनके बैंक खाते के लिए भी भारी हो जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सेलेब्स ने गुजारा भत्ता देने के लिए अपनी आधी संपत्ति गंवा दी।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान

ऋतिक रोशन और सुजैन खान को पहली नजर में प्यार हो गया था। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद उनके घर में दो बेटे पैदा हुए लेकिन साल 2013 में 14 साल बाद उनका तलाक हो गया। सुजैन खान ने गुजारा भत्ता के तौर पर ऋतिक रोशन से करीब 400 करोड़ रुपये की मांग की थी। साल 2013 में हुए ऋतिक और सुजैन के तलाक को सबसे महंगे तलाक में गिना जाता है।
करिश्मा कपूर और संजय कपूर

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। शादी के बाद उनके घर में 2 बच्चे हुए। लेकिन किसी कारण से उनके रिश्ते में दरार आ गई और 10 साल साथ रहने के बाद उनका तलाक हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को गुजारा भत्ता के तौर पर आलीशान घर दिया था। यह भी कहा जाता है कि संजय अपने बच्चों की देखभाल अकेले करते हैं।
फरहान अख्तर और अधुना भबानी

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ से मशहूर हुए अभिनेता फरहान अख्तर का भी बॉलीवुड में सबसे महंगा तलाक है। फरहान अख्तर और अधुना शादी के बाद करीब 17 साल तक साथ रहे। इसके बाद साल 2017 में दोनों अलग हो गए। कहा जाता है कि फरहान ने अधुना के नाम पर 10,000 वर्ग फुट का बंगला बनाया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटियों की भी देखभाल की।
सैफ अली खान और अमृता सिंह

बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक ने सभी को चौंका दिया। यह जोड़ी 13 साल तक साथ रही जिसके बाद साल 2004 में उनका तलाक हो गया। कहा जाता है कि अमृता को तलाक देने के बाद सैफ अली खान को करोड़ों की संपत्ति देनी पड़ी।
एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने यह भी कहा था कि, ”मुझे अमृता को 5 करोड़ देने थे, जिसमें से मैंने 2.5 करोड़ दिए हैं और हर हाल में उन्हें पूरा पैसा दूंगा. इसके साथ ही मैं 1 लाख भी दे रहा हूं. हर महीने रुपये। जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता। आपको बता दें कि अमृता सिंह और सैफ अली खान के 2 बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम खान है। सारा अली खान अपने पिता की तरह ही बॉलीवुड में सक्रिय हैं।
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान का साल 2017 में तलाक हो गया, कहा जाता है कि तलाक के दौरान मलाइका ने अरबाज खान से करीब 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। वहीं अरबाज खान ने मलाइका को 15 करोड़ रुपये दिए। आपको बता दें कि अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है। मलाइका इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
प्रभु देवा और राम लता

अपने लाजवाब डांस के लिए मशहूर प्रभु देवा साल 2011 में अपनी पत्नी राम लता से अलग हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक प्रभु देवा ने अपनी पत्नी को 20 से 25 करोड़ की संपत्ति दी थी. इसके अलावा 10 लाख रुपये कीमत के वाहन भी दिए गए।
संजय दत्त और रिया पिल्ले

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने साल 1998 में रिया पिल्ले को तलाक दे दिया। संजय ने रिया को करीब 8 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता और एक महंगी कार के तौर पर दिए थे। कहा जाता है कि संजय दत्त और रिया का तलाक उस समय का सबसे महंगा तलाक माना जाता था।
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक आदित्य चोपड़ा की शादी रानी मुखर्जी से पहले पायल खन्ना से हुई थी, हालांकि किसी कारण से उनका साल 2009 में तलाक हो गया। उनका तलाक बहुत ही गुप्त था, इसलिए उनके तलाक से जुड़ी कोई भी जानकारी कभी सार्वजनिक नहीं की जा सकी।
लेकिन फिर भी कहा जाता है कि आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना का तलाक बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक था। इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी की। आदित्य और रानी मुखर्जी की एक बेटी है जिसका नाम आदिरा है।