Guddu Pandit’s sister of Mirzapur series crossed the limits of boldness, pictures of wearing bikini in the pool, pictures went viral हिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ आज भी लोगों के जेहन में है. इस सीरीज (मिर्जापुर) के सभी किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया है. जहां एक तरफ पंकज त्रिपाठी ने ‘कालिन भैया’ का रोल प्ले किया वहीं अली फजल ने गुड्डू पंडित का रोल प्ले कर सबका दिल जीत लिया. इस लिस्ट में ‘डिंपी पंडित’ का किरदार भी शामिल है जिसे हर्षिता गौर ने निभाया था। हर्षिता के किरदार और उनके अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी। अब हर्षिता ने अपने ग्लैमरस अवतार (Harshita Gaur Hot Photos) से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले ‘डिंपी पंडित’ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में हर्षिता ब्लैक बिकिनी में सिजलिंग पोज देती नजर आ रही हैं। सिंपल सी डिंपी के इस ग्लैमरस अवतार को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

मिर्जापुर के फैंस हर्षिता की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि हर्षिता गौर ने साल 2013 से 2016 तक टीवी सीरियल सद्दा हक में संयुक्ता अग्रवाल का रोल प्ले किया था।

साल 2019 में एक्ट्रेस ने हॉटस्टार की फिल्म कनपुरिया में बुलबुल का रोल प्ले किया था. उन्होंने ब्लैक कॉफी, एक आदमी, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स 2, पंच बीट और सदा खुशी खुशी जैसी वेब सीरीज में काम किया है।