Sapna Chaudhary did this work, now people said that the queen of Haryana is heavy on everyone. हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी के लाखों दीवाने हैं सपना चौधरी जहां अपने डांस से लाखों लोगों का दिल जीत लेती हैं वहीं सपना चौधरी एक के बाद एक अपने गाने कर रही हैं जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आता है. हाल ही में सपना चौधरी का लेटेस्ट गाना पाटली कमर रिलीज हुआ है ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है ऐसे में सपना चौधरी ने इस गाने पर एक नया वीडियो भी भेजा है!
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो के शेयर होते ही इस पर उनके फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी पीले रंग का शरारा सूट पहने पतली कमर गाने पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. सपना के खुले बाल और उनका अंदाज इस वीडियो में चार चांद लगा रहा है. इसे शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन दिया है ‘पतली पतली कमर’। पोस्ट को कम समय में 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
#SapnaChoudhary #haryanviDance pic.twitter.com/stlsTkhaAU
— Khabar Bharat Tak (@kbtoffical) October 16, 2021
सपना चौधरी के वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हरियाणा की रानी सब पे भारी’. तो एक दूसरे ने वीडियो पर ‘वेरी हार्ड’ लिखा है। वहीं एक अन्य यूजर ने सपना के लुक की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘मैडम आप इस सूट में बहुत प्यारी लग रही हैं. ऐसे में सपना के पोस्ट पर लोग प्यार की बरसात कर रहे हैं. गौरतलब है कि सपना का गाना ‘थिन कमर’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे यूट्यूब पर साढ़े पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.