बिग बॉस की ओटीटी कंटेस्टेंट उर्फी जावेद शो से बाहर आने के बाद शो में रहकर जितनी कमाई नहीं कर पाई उससे कहीं ज्यादा नाम कमा रही हैं. उर्फी जावेद इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। उर्फी अक्सर अपने कपड़ों और आउटफिट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
उनकी फैन फॉलोइंग तो नहीं पता लेकिन एक्ट्रेस की ट्रोलिंग जबरदस्त है. हालांकि इस ट्रोलिंग के बीच लोग उनके फैशन सेंस को ही देख सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं उर्फी की निजी जिंदगी के बारे में।
उर्फी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कम ही लोग जानते हैं कि उर्फी जावेद सीरियल ‘अनुपमा’ फेम एक्टर पारस कलनावत को डेट कर चुके हैं और पारस भी उर्फी को लेकर काफी सीरियस थे। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की ये लव स्टोरी आगे नहीं बढ़ पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पारस कलानावत और उर्फी जावेद की मुलाकात साल 2017 में सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ के सेट पर हुई थी. इस शो में दोनों दोस्त बन गए और फिर उनका रिश्ता आगे बढ़ गया। इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।
शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाकर रखा लेकिन बाद में खुलकर अपने रिश्ते को बना लिया। कहा जाता है कि पारस इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहते थे। पर ऐसा हुआ नहीं।
पारस कलानावत और उर्फी जावेद का ब्रेकअप महज 9 महीने में हो गया।
उर्फी जावेद और पारस कलनावत का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। हैरानी की बात यह है कि महज 9 महीने में ही दोनों का रिश्ता टूट गया। उर्फी जावेद ने अचानक पारस से बात करना बंद कर दिया और ब्रेकअप कर लिया। एक्ट्रेस की इस बात से पारस भी काफी हैरान थे.
ब्रेकअप के बाद पारस कलनावत ने उर्फी जावेद के नाम का टैटू बनवाया। ब्रेकअप के बाद पारस कलानावत ने अपने सारे गिफ्ट उर्फ जावेद को लौटा दिए।
इस ब्रेकअप के बाद उर्फी जावेद ने पारस से ब्रेकअप की वजह भी मीडिया में बताई थी। उन्होंने कहा था कि वह और पारस एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। पारस को पार्टी करना ज्यादा पसंद नहीं है और उर्फी पार्टी एनिमल हैं। इतना ही नहीं पारस भी नॉन वेज नहीं खाते हैं और उर्फी को नॉनवेज काफी पसंद है.
यह कह कर उर्फी ने पारस और उनकी अपोजिट जोड़ी की जोड़ी को बुलाकर कहा था कि ऐसे में ब्रेकअप करना सही है। उर्फी जावेद से ब्रेकअप के बाद पारस कलानावत बुरी तरह टूट गए थे। पारस कलनावत को खुद को संभालने में काफी वक्त लग गया।
अभिनेता पारस कलनावत को अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि उर्फी जावेद ने उनसे ब्रेकअप क्यों किया। उर्फी जावेद ने आज तक पारस कलानावत को ब्रेकअप की कोई वजह नहीं बताई है।