बड़े पर्दे के दो बड़े कलाकार अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की ये जोड़ी उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है. यह कपल आए दिन अपनी तस्वीरें पोस्ट करता रहता है। इस बीच हाल ही में दोनों की वेकेशन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसने कपल के ब्रेकअप की खबरों पर ब्रेक लगा दिया है। दोनों की इन तस्वीरों को लोग हमेशा की तरह खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही एक्टर की तस्वीरों पर लोग जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि हाल के दिनों में मलाइका और अर्जुन कपूर के बीच ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में रही थीं। बॉलीवुड के गलियारों में ये भी कहा जा रहा था कि दोनों का रिश्ता अब पूरी तरह खत्म हो चुका है. ऐसे में दोनों क्रिसमस और न्यू ईयर भी साथ में नहीं मनाएंगे। इसी बीच दोनों की ये तस्वीर सामने आई है, जिसने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.
हम सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। दोनों को अक्सर मीडिया द्वारा एक साथ स्पॉट किया जाता है। हाल ही में खबर आ रही थी कि अभिनेता अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में वह मलाइका के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। ऐसे में दोनों ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ब्रेक लेकर वेकेशन के लिए मालदीव पहुंच गए हैं. जहां से दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दोनों साथ में कितने खुश हैं और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह सनबाथ लेती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में एक्ट्रेस बिकिनी में बेहद बोल्ड लुक देती नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है. इस फोटो को उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.