तेलुगु फिल्मों के दिग्गज और सफल अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने रिलीज से पहले ही कमाल कर दिया है। आपको बता दें कि यह फिल्म इन पांच भाषाओं- तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में बनी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसके साथ ही इसे व्यूज और लाइक्स की झड़ी लग गई है। यह सभी पांच भाषाओं में 1 लाख से अधिक लाइक्स पाने वाला पहला भारतीय ट्रेलर बन गया है। गौरतलब है कि तीनों खान अब तक यह कारनामा नहीं कर पाए हैं, जबकि ये सभी 30 साल से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।
गौरतलब है कि इस फिल्म के जरिए अल्लू अर्जुन भी बड़ी तैयारी के साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कदम रख रहे हैं. यह खबर लिखे जाने तक तेलुगु में इस फिल्म के ट्रेलर को 1.42 करोड़ लोग देख चुके हैं और इसे 8.17 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं अगर तमिल भाषा की बात करें तो इसे 27 लाख लोगों ने देखा है और इस पर 1.38 लाख लाइक्स हैं. इसी तरह कन्नड़ में इस फिल्म के ट्रेलर को 23 लाख लोग देख चुके हैं और यहां 1.53 लाख लाइक्स हैं. यही स्थिति मलयालम भाषा में भी है। यहां ‘पुष्पा’ के ट्रेलर को 12 लाख व्यूज और 1.07 लाख लाइक्स मिले।
गौरतलब है कि अपनी डब फिल्मों से हिंदी दर्शकों के बीच पहले ही बड़ी पहचान बना चुके अल्लू अर्जुन की फिल्म के ट्रेलर को उत्तर भारत में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जहां ‘पुष्पा’ के ट्रेलर के हिंदी वर्जन को रिलीज किया गया है. अब तक 17 लाख से ज्यादा का कलेक्शन किया है। व्यूज और 2.25 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इस तरह यह भारत की 5 भाषाओं में एक लाख लाइक्स का आंकड़ा पार करने वाला पहला फिल्म ट्रेलर बन गया है। ‘पुष्पा: द राइज-पार्ट 1’ नाम की यह फिल्म 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है, जो ‘आर्य (2004), एक का दम-2014, फैमिली-एक डील, 2016’ और ‘रंगस्थलम (2018)’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘पुष्पा’ में फहद फासिल और रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें अल्लू अर्जुन ने एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका निभाई है और यह फिल्म जंगल के बैकग्राउंड में बनी है. देवी श्री प्रसाद ने फिल्म का संगीत तैयार किया है। लोग और इस फिल्म के स्टार को भी उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उतना ही कमाल दिखाएगी.