बॉलीवुड इंडस्ट्री दुनिया की सबसे दिलचस्प इंडस्ट्री है, आए दिन कोई न कोई नया ड्रामा चल रहा है और अभी जो भी खबरें सामने आ रही हैं वो किसी को भी धोखा दे देंगी, हालांकि बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शादी करने का रिवाज है. यह तो चलता रहा है लेकिन इन सबके बीच ऐसे आदर्श जोड़े माने जाते हैं जो अपने प्यार और साथी के साथ ईमानदारी से रहते हैं जैसे शाहरुख खान-गौरी और अजय देवगन काजोल हैं!
अजय देवगन और काजोल के बीच प्यार के ऐसे ही किस्से हर दिन देखने को मिलते हैं, दोनों में आपस में खूब प्यार है और दोनों एक दूसरे को खूब क्लियर करते हैं, दोनों की केमिस्ट्री की मिसाल पूरा बॉलीवुड देता है. आखिर दोनों कितने ही प्यारे, प्यारे कपल हैं वही अजय देवगन हमेशा अपनी पत्नी के साथ ही नजर आते हैं फिर चाहे कोई रियलिटी शो हो या कोई अवॉर्ड फंक्शन!
वैसे तो लोग अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को देखना पसंद करते हैं, लेकिन दोनों एक साथ सुखी और लग्जरी लाइफ बिता रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसी बात सामने आई है जो सभी को हैरान कर रही है. जब काजोल से पूछा गया कि क्या काजोल ने भी अजय देवगन की तरह एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सीखी है तो इसका जवाब देने से पहले वह चौंक गईं क्योंकि काजोल को खुद नहीं पता था कि अजय देवगन ने कभी किसी एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी है. !
वहीं हंसते हुए जवाब दिया कि अगर काजोल को पता चलता है कि अजय देवगन ने एक्टिंग सीख ली है तो काजल उनसे कभी शादी नहीं करेंगी, हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह बात कही, जिसके बाद वह वहीं बैठ गईं और खूब तालियां बजाईं और हंसने लगीं. !