बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जो अक्सर अवॉर्ड सेरेमनी या लाइव इवेंट के उतार-चढ़ाव का शिकार हो जाते हैं, वहीं सेलेब्रिटीज इस इवेंट में अपने बेहतरीन आउटफिट में आते हैं, लेकिन कभी-कभी इस ड्रेस में असहज महसूस करते हैं। उनके साथ भी अजीबोगरीब चीजें होती हैं, ऐसा ही एक मामला अक्सर कैमरे में कैद हो जाता है और वायरल हो जाता है, एक्ट्रेस काजोल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है!
दरअसल, फिल्म तानाजी के प्रमोशन के दौरान सिनेमा की पूरी टीम मौजूद थी और इस बार काजोल ने साड़ी पहनकर सेरेमनी में एंट्री की थी लेकिन साड़ी के पेड़ को फिक्सिंग से पिन नहीं किया गया था और ब्लाउज के लैम्पनेक होने के कारण उनके क्लीवेज नजर आ रहे थे. काजोल हर बार सामने खींचकर साड़ी के पेड़ को छुपाने की कोशिश कर रही थी, पूरे समय वह अपनी साड़ी से उभरती नहीं दिख रही थी, इसका असर उनके चेहरे पर दहशत का भाव था!
लेकिन इस वजह से एक्ट्रेस ने बचने की बहुत कोशिश की लेकिन ऊप्स मोमेंट से बच नहीं पाई और वही वीडियो जो कैमरे में कैद हुआ था, वह इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है!