सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को छोड़े एक साल बीत चुका है। पिछले साल 14 जून, 2020 को उन्होंने मुंबई में अपने फ्लैट में जीवन की अंतिम सांस ली। कल ही उनकी पहली सालगिरह थी और इस खास मौके पर आम लोगों समेत कई फिल्मी हस्तियों ने भी उन्हें नम आंखों से याद किया.
उनके जाने के बाद से उनका मुंबई का घर खाली पड़ा है। सुशांत ने इस घर को बड़े दिल से सपनों की दुनिया की तरह सजाया था, लेकिन उनके जाने के बाद ये घर सूना पड़ा है. ऐसे में अब इस मकान के लिए किराएदार की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि सुशांत समुद्र के नज़ारों वाले घर में रहते थे।
आपको जानकर खुशी होगी कि आप भी सुशांत के घर को अपना ठिकाना बना सकते हैं, और उनके घर में किराए पर रह सकते हैं। आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं, अब कोई भी सुशांत के इस लग्जरी घर को किराए पर ले सकता है। आपको बता दें कि सुशांत का ये घर मुंबई के बांद्रा में स्थित है. इस घर के लिए सुशांत महीने में 4.5 लाख रुपए किराया देते थे, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस घर का किराया घटाकर 4 लाख रुपए महीना कर दिया गया है।
बांद्रा के एक सेलिब्रिटी ब्रोकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपार्टमेंट को एक बार फिर लीज पर दे दिया गया है। और अब इस घर को किराएदार की जरूरत है। दलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘लॉकडाउन की वजह से रेंटल ढूंढने में थोड़ी दिक्कत हो रही है और लोग सुशांत के साथ हुए हादसे को लेकर भी सामने नहीं आ रहे हैं.
गौरतलब है कि सुशांत ने इस घर को 2019 में लीज पर लिया था। उन्होंने इस घर का 36 महीने का किराया दिया था, लेकिन समय पूरा होने से पहले ही वह इस दुनिया से चले गए। आपको बता दें कि इसी घर में उन्होंने 14 जून 2020 को अंतिम सांस ली थी।