आप तो जानते ही होंगे कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ जल्द ही ‘अंधाधुन’ डायरेक्टर श्रीराम राघवन की आने वाली फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ मुख्य भूमिका में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आने वाले है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि फिल्म का नाम मैरी क्रिसमस रखा गया है। इसका फिल्मांकन अप्रैल के महीना में शुरु किया जाएगा। इस फिल्म को श्रीराम 90 मिनिट में खत्म करने वाले है। फिल्म की कहानी एक छोटी फिल्म से प्रेरित बताई जाएगी, जो कि पुणे पर आधारित होगी। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें इंटरवल की जरुरत नहीं होगी।
सूत्रों के अनुसार बता दें कि फिल्म की आधी शूटिंग पुणे में होगी। वहीं बचा हुआ काम मुंबई में फिल्माया जाएगा। इसी बीच इंटरनेट पर कैटरीना कैफ का एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। ये किस्सा उनकी पहली फिल्म बूम से जुडा हुआ है।
दरअसल आप तो जानते ही होंगे कि कैटरीना कैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में आई बूम फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन ने किया था। निर्देशक कैजाद गुस्ताद की फिल्म बोल्ड सीन से भरी हुई थी।
यही वजह है कि इस फिल्म ने उस दौर में काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस फिल्म में कैटरीना का लिपलॉक सीन था जो कि गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्माया गया था। इसके लिए दोनों काफी ज्यादा प्रैक्टिस की थी।
बता दें कि गुलशन ग्रोवर ने बताया कि जब वे कैटरीना इस सीन की प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी अचानक वहां अमिताभ बच्चन आ गए थे। अमिताभ बच्चन ने कैटरीना और गुलशन को लिपलॉक करते हुए देख लिया था। हालांकि गुलशन ग्रोवर के अनुसार उस वक्त अमिताभ ने हम दोनों को काफी चीयर भी किया था।
गुलशन ग्रोवर ने बताया कि ये उनके जीवन का सबसे मुश्किल सीन था। जिसे फिल्माने के लिए उन्हें 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा था। इस फिल्म के सीन की शूटिंग के लिए दुबई के एक हॉटल बुर्ज अरब को चुना गया था।