अमिताभ बच्चन स्टारर सूर्यवंशम सोनी मैक्स चैनल पर सालों से दिखाई जा रही है। इन दिनों यह फिल्म टीवी पर प्रसारित होती है। इसी बीच फिल्म से परेशान एक शख्स की चिट्ठी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। दरअसल, हाल ही में एक शख्स ने सूर्यवंशम से परेशान होकर सीधे सेट मैक्स को खत लिखा। पत्र में उस शख्स ने कहा कि वह फिल्म से तंग आ चुका है और जानना चाहता है कि आखिर फिल्म सोनी मैक्स पर कब दिखाई जाएगी। शख्स का ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उस शख्स ने लेटर में लिखा- विनम्र निवेदन है कि आपके चैनल को सूर्यवंशम फिल्म के प्रसारण का ठेका मिला है. आपकी कृपा से हम और हमारे पूरे परिवार को हीरा ठाकुर और उनके परिवार से अच्छी तरह जान गए हैं। सूर्यवंशम की कहानी हमें पूरी तरह से याद है।
पत्र में शख्स ने आगे लिखा- ‘मैं जानना चाहता हूं कि आपके चैनल ने इस फिल्म को अब तक कितनी बार प्रसारित किया है? भविष्य में आप इस फिल्म का और कितनी बार प्रसारण करेंगे? अगर इस फिल्म की वजह से हमारी मानसिक स्थिति प्रभावित होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? कृपया हमें यह जानकारी देने का कष्ट करें। सूर्यवंशम पीड़ित। लेटर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स बन रहे हैं।
इस वायरल लेटर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘ये मेरे पापा की फेवरेट फिल्म है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- इस शख्स को इतनी हिम्मत दिखाने के लिए सलाम। तीसरा बोला- सोनी मैक्स, अब बस करो। एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरी मां भी यही कहती हैं कि इस चैनल को कोई और फिल्म नहीं मिलती? जिसे वे हमेशा सूर्यवंशम लगाते हैं।