करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने दूसरे बेटे जहांगीर के जन्म के बाद ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ (pregnancy bible) नाम की बुक लांच की थी और इसमें अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी गई बातें शेयर की हैं।

करीना ने अपनी किताब में बताया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके चेहरे और शरीर में कई जगह अजीब से धब्बे और दाग बन गए थे।

बेबो ने बताया था कि दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें स्किन प्रॉब्लम्स शुरू हो गई थीं। उनके चेहरे पर ऐक्ने और स्पॉट्स हो गए थे।

करीना ने बताया कि वह जानती थीं कि प्रेग्नेंसी में फिगर से लेकर स्किन तक में बदलाव होता है इसलिए वह पेशेंस रखी थीं।

करीना ने बताया था कि स्किन पर पड़े इन दाग को हटाने के लिए वह घरेलू नुस्खों को आजमा रही थीं।

करीना ने बताया कि शूटिंग के बाद कई बार उनके स्किन में जलन होती थी तब वह ठंडक के लिए टूथपेस्ट लगा लिया करती थीं। इससे दाग भी हल्के होते थे।

बता दें कि सैफ अली खान और करीना के बड़े बेटे तैमूर के जन्म के समय भी करीना लंबे समय तक प्रेग्नेंसी में काम करती रही थीं।

जहांगीर के जन्म के समय वह आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा फिल्म कर रही थीं।
Discussion about this post