सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा Tarak Mehta के कलाकारों की एक्टिंग और उनके बोलने का अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आता है, फिर चाहे वह दयाबेन की मां माता जी की पंच लाइन हो या जेठालाल का बोलने का अंदाज. यह कॉमेडी शो पिछले 13 सालों से टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है!
वह टीआरपी की लिस्ट में हमेशा आगे रहते हैं और इस शो में कई ऐसे कनेक्टर्स रहे हैं जिनकी एंट्री ने इस कॉमेडी शो Tarak Mehta को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है. जी हां, ऐसे ही एक कलेक्टर थे जेठालाल की कश्मीरी पत्नी यानी गुलाबो का। गुलाबो की एंट्री से जेठालाल और दया भाभी की जिंदगी में खूब बवाल हुआ था, भले ही इस शो में गुलाबों का रोल बहुत छोटा था, लेकिन सभी को पसंद आया, तो आइए जानते हैं कौन थे वो गुलाबो-
View this post on Instagram
तारक मेहता Tarak Mehta का उल्टा चश्मा में गुलाबों में जेठालाल Jetha Lal की कश्मीरी विवियन का किरदार किसी जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस ने नहीं निभाया जो असल जिंदगी में कहीं ज्यादा खूबसूरत है! आपको एक बार याद होगा जब जेठालाल यानी दिलीज जोशी दोस्तों के साथ शो में अपनी बैचलर पार्टी अटेंड करने कश्मीर गए थे! वहीं उन्होंने वहां एक फिल्म की शूटिंग में भी हिस्सा लिया!
इस फिल्म में ‘गुलाबो’ यानी सिंपल कौल ‘जेठालाल’ Jetha Lal की पत्नी बनी थीं। इस रोल को ‘गुलाब’ ने इतनी गंभीरता से लिया था कि वह जेठालाल को अपना पति मानने लगी और उसकी तलाश में मुंबई आ गई! इतना ही नहीं उसने जेठालाल को पाने के लिए कोर्ट में केस भी किया था! साथ ही उन्होंने गोकुलधाम सोसाइटी में टेंट भी लगाया था, लेकिन दया भाभी के प्यार के आगे गुलाबों का प्यार फीका पड़ गया और गुलाबों को लौटना पड़ा!
आपको बता दें कि सिंपल कौल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी! उन्होंने ‘कुसुम’, ‘कुटुम्ब’, ‘शरारत’, ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘ऐसा देश है मेरा’, ‘तीन बहुरिया’, ‘सास बिना ससुराल’, ‘सास बिना ससुराल’ जैसी फिल्में की हैं। जिनी’। और ‘जुजू’, ‘सुवरिन गुग्गल-टॉपर ऑफ द ईयर’ और ‘भाखरवाली’ जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं! वह एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सिंपल आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं! Tarak Mehta
View this post on Instagram