Abdul ‘Khan’ arrested by Tonk police for making lewd remarks on the death of martyr General Bipin Rawat जैसा कि आप जानते हैं, देश ने एक वीर अधिकारी खो दिया! दरअसल तमिलनाडु में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिससे खबर आ रही है कि जनरल बिपिन रावत हमारे बीच नहीं रहे! आपको बता दें कि तमिलनाडु में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है और ऐसे में देश के अंदर शोक की लहर दौड़ गई है!
जहां एक तरफ देश मातम मना रहा है वहीं कुछ तथाकथित लोग हैं जो किसी की मौत पर खुशी मनाते हैं और आप भी अच्छी तरह समझते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए? वही खबर सामने आ रही है कि अब्दुल नक्की खान जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे!
और खबर ये है कि अब इस शख्स को हिरासत में ले लिया गया है! जनरल बिपिन रावत की मौत पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अब्दुल नक्की खान को टोंक पुलिस ने हिरासत में लिया है!
शहीद जनरल बिपिन रावत जी के असामयिक निधन पर भद्दी टिप्पणी करने वाला अब्दुल नक्की खान गिरफ्तार, टोंक पुलिस ने किया गिरफ़्तार ॥ pic.twitter.com/h8IExSZ0ZV
— Dinesh Desai (@idineshdesai) December 9, 2021
Discussion about this post