After marriage, Mukesh Ambani’s daughter Isha Ambani is kept in this house like a queen, see inside photo देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल की शादी के बाद साल 2018 में एंटीलिया छोड़ दी थी। शादी के बाद हम आपको उस घर की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जहां हम आगे की स्लाइड्स में देखेंगे कि आनंद पीरामल ने अंबानी परिवार की बेटी ईशा को रानी की तरह रखा है।
पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी करने के बाद ईशा अंबानी एंटीलिया की जगह वर्ली में एक नए बंगले में चली गईं। ईशा और आनंद का यह घर ‘गुलिता’ भी किसी बड़े महल से कम नहीं है।

इस घर का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। यह बंगला समुद्र की ओर है, साथ ही यहां से अरब सागर के कई दिलचस्प नजारे भी देखे जाते हैं।
सबसे खास बात यह है कि इस घर को डायमंड थीम पर बनाया गया है और यह डायमंड थीम घर के बाहर से लेकर अंदर तक हर जगह देखने को मिलती है।

साल 2012 में ईशा के ससुर अजय पीरामल ने यह संपत्ति हिंदुस्तान यूनिलीवर से करीब 10 अरब डॉलर यानी 450 करोड़ रुपये में खरीदी थी। वहीं, जीर्णोद्धार के बाद इस संपत्ति की कीमत कई गुना बढ़ गई है।
ईशा और आनंद की शादी के बाद इस जोड़े को यह पांच मंजिला बंगला गिफ्ट में मिला। आपको बता दें, अजय पीरामल फार्मास्युटिकल, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल एस्टेट, इंफॉर्मेशन सर्विसेज और ग्लास पैकेजिंग के बिजनेस में हैं।

घर की हर एक वस्तु बहुत प्राचीन और कीमती है। घर के सभी लोगों और मेहमानों को चमचमाते चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाता है।
‘गुलिता’ 50 हजार वर्ग फुट में फैला है, जिसमें पांच मंजिल हैं।

पांच मंजिलों में से तीन बेसमेंट हैं। इसमें सर्विस और पार्किंग के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल है।
घर में लगे झूमर से लेकर हर सामान बेहद खास होता है, जिसे विदेशों से इंपोर्ट किया गया है।

कहा जाता है कि यह बंगला तब ट्रेनिंग सेंटर हुआ करता था, जब हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के पास यह संपत्ति थी। साल 2012 में इस संपत्ति को अजय पीरामल ने करीब 10 अरब डॉलर यानी 450 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इस बंगले को खास डायमंड रूम बनाया गया है। साउथ मुंबई के वर्ली में स्थित ‘गुलिता’ बेहद खूबसूरत है। बंगले के इंटीरियर पर भी काफी फोकस किया गया है। ईशा और आनंद के घर का डिजाइन काफी अलग है।
Discussion about this post