Before the UP assembly elections, big news had come about Raja Bhaiya, यूपी विधानसभा चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटे हैं. प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अपनी पार्टी जनसत्ता दल के साथ मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने आगामी चुनावों के लिए राजा भैया की पार्टी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। चुनाव चिन्ह मिलने पर राजा भैया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने ट्विटर पर लिखा, ”आप सभी साथियों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चुनाव आयोग द्वारा ‘आरी’ चुनाव चिन्ह जनसत्ता दल को आवंटित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इससे पहले राजा भैया, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें आरी चुनाव चिन्ह मिला।
बता दें कि दबंग छवि वाले राजा भैया 1993 से लगातार विधायक चुने गए हैं. वह भी बिना किसी पार्टी के समर्थन के. वे पहली बार 1993 में कुंडा के विधायक चुने गए थे। तब से भदरी रियासत का यह राजकुमार कुंडा में अजेय है। राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ के कुंडा और महेशगंज थाने के साथ-साथ प्रयागराज, रायबरेली और राजधानी लखनऊ में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण सहित अन्य गंभीर धाराओं में कुल 47 मामले दर्ज हैं.
राजा भैया ने पिछले चुनाव में किसे हराया था?
2017 के विधानसभा चुनाव में राजा भैया ने बीजेपी के जानकी शरण को 1 लाख 3 हजार 647 वोटों के अंतर से हराया था. राजा भैया को 1 लाख 36 हजार 597 और जानकी शरण को 32 हजार 950 वोट मिले। यह जीत उत्तर प्रदेश की विधानसभा में वोटों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या थी।
Discussion about this post