उधर, केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश द्वारा कुछ समय पहले पेट्रोल-डीजल पर वैट टैक्स में छूट देने के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में भी छूट मिल सकती है, कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले डेढ़ साल से गैस सब्सिडी नए साल में। वर्ष। जनवरी से शुरू होने की संभावनाएं, तेल कंपनियों ने गैस डीलरों को भी संकेत दिया है कि सरकार घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹300 तक की छूट कैसे दे सकती है!
फिलहाल LPG पर सिर्फ ₹57 की सब्सिडी मिलती है और ऐसे में फिलहाल गैस सिलेंडर 983.50 रुपये के आसपास चल रहा है और जनवरी में अब यह 683.50 रुपये हो जाएगा! ऐसे में अब इससे शहर के करीब साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा!
ये हैं एलपीजी की कीमतें
- ग्वालियर में रु.983.50
– इंदौर में 927.50 रुपये
– भोपाल में 905.50 रुपये
– जबलपुर में 906.50 रु
चुनाव के चलते फिर बढ़ेगी एलपीजी सब्सिडी
सब्सिडी फिर से बढ़ाने की वजह पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने की बात बताई जा रही है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी की सुविधा 2015 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। पिछले डेढ़ साल से शहर के लोगों को केवल 57.71 रुपये की सब्सिडी मिल रही थी, जिससे लोगों ने सीमित मात्रा में सिलेंडर लेना शुरू कर दिया था।
Discussion about this post