बॉलीवुड में बड़े सितारों की निजी जिंदगी हमेशा से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर किसी न किसी अभिनेता की निजी जिंदगी की बातें होती रहती हैं। इन दिनों जिस अभिनेता की निजी जिंदगी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जाने माने स्टार प्रकाश राज Prakash Raj हैं। आज के समय में बात की जाए एक दमदार विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता की तो उस लिस्ट में सबसे ऊपर प्रकाश राज Prakash Raj जी का नाम आता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्रकाश राज Prakash Raj जी जैसा खलनायक का किरदार निभाने वाला कोई दूसरा अभिनेता नहीं है। यही कारण है कि प्रकाश राज जी आज के समय में बहुत बड़े अभिनेता बन गए हैं। प्रकाश राज Prakash Raj जी के पास वर्तमान समय में किसी चीज की कमी नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में काफी नाम, सम्मान और शोहरत अर्जित की है।
Prakash Raj ने बेटे के लिए की दूसरी शादी, देखें तस्वीरें
प्रकाश राज Prakash Raj आज के बॉलीवुड के एक बहुत बड़े स्टार हैं, जिन्हें आज के समय में सभी अच्छी तरह से जानते हैं। प्रकाश राज Prakash Raj की बात करें तो उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है जिस वजह से वह अपनी जिंदगी को बेहद आलीशान और आलीशान तरीके से जीना पसंद करते हैं। प्रकाश राज जी को बॉलीवुड की दुनिया में असली पहचान सलमान खान की फिल्म वांटेड में विलेन की भूमिका निभाकर मिली। इस फिल्म ने प्रकाश राज जी की किस्मत ही बदल कर रख दी थी, जिसके चलते प्रकाश राज जी ने इतनी हिट और सुपरहिट फिल्में की हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि प्रकाश राज जी ने अपने बेटे की वजह से दूसरी शादी की है। आइए आपको बताते हैं प्रकाश राज जी की निजी जिंदगी के बारे में।
काफी दिलचस्प है Prakash Raj की निजी जिंदगी, बच्चे की खुशी के लिए की शादी
प्रकाश राज Prakash Raj की पर्सनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक नहीं बल्कि दो शादियां की हैं. प्रकाश राज ने अपनी पहली शादी ललिता नाम की लड़की से की, जिससे प्रकाश राज Prakash Raj को एक बेटा हुआ। पहली पत्नी से प्रकाश राज को एक बेटा और दो बेटियां थीं। साल 2009 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद प्रकाश राज जी ने 2010 में दूसरी शादी की। प्रकाश राज Prakash Raj ने अपनी दूसरी शादी बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा Pony Verma से की। जिससे प्रकाश राज Prakash Raj को एक और बेटा हुआ। बताया जा रहा है कि प्रकाश राज Prakash Raj जी को पहली पत्नी से अलग होने के बाद बेटे की कमी महसूस होने लगी थी, जिसके चलते उन्होंने पोनी वर्मा से दूसरी शादी की। दोनों की शादी को आज 11 साल हो चुके हैं लेकिन फिर भी ये अपनी जिंदगी बहुत प्यार से जी रहे हैं.
Discussion about this post