अपनी शादी से लेकर तलाक तक चर्चा में रहे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी अमृता सिंह आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी और ये वो दौर था जब इंडस्ट्री में अमृता सिंह का नाम आया था. अंदर बहुत लोकप्रिय हो रहा था!
वहीं अगर सैफ अली खान की बात करें तो अभिनेता उस समय फिल्मों में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे, एक और वजह से यह शादी काफी शुरू हो गई थी, दरअसल शादी के वक्त सैफ अली खान केवल 21 वर्ष का था। अगर हुआ करती थी तो अमृता की उम्र 33 साल थी यानि दोनों स्टार्स के बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला था!
हालांकि, दोनों ने शादी कर ली और इस शादी से दोनों को बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान मिला, शादी के कुछ समय बाद तक दोनों के बीच बहुत कुछ चला, लेकिन अचानक ही दोनों के रिश्ते में आए दिन। हर दिन खटास बढ़ती गई और जिसकी खबरें आने लगीं आखिरकार साल 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह एक दूसरे से अलग हो गए और तलाक ले लिया!
आपको बता दें कि साल 2004 में सैफ अली खान और अमृता सिंह का तलाक हो गया और उसके बाद से साल 2012 में सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली, हालांकि क्या आप जानते हैं कि सैफ अली खान ने सबसे पहला कदम क्या रखा था अमृता सिंह ने खबर सुनते ही?
खबरों की माने तो अमृता सिंह ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला को फोन कर बताया था कि सैफ अली खान शादी करने जा रहे हैं और मैं चाहती हूं कि सारा अली खान सबसे खूबसूरत लहंगा पहने! आपको बता दें कि अपने पिता की दूसरी शादी में सारा ने नियॉन ग्रीन और पिंक अनारकली सूट पहना हुआ था, वहीं सारा अली खान ने इस डिजाइनर अनारकली सूट को डायमंड नेकलेस मांग टीका और ड्रेस से मैच करते झुमके के साथ पहना था!
Discussion about this post