नई दिल्ली: भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा है. सारा पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के कपड़ों का विज्ञापन करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा शानदार आउटफिट में अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. 24 साल की सारा इस विज्ञापन में एक्ट्रेस बनिता संधू और तानिया श्रॉफ के साथ दिखाई दे रही हैं।
सारा तेंदुलकर ने भी अपनी कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ब्राउन कलर के आउटफिट में सारा को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. विज्ञापन में सारा एक झील के किनारे नजर आ रही हैं। सारा झील के किनारे अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में सारा अकेली नजर आ रही हैं लेकिन बाद में वह एक्ट्रेस बनिता संधू और तानिया श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
सारा के पोस्ट को देखने के बाद लगातार फैंस के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. किसी ने लिखा ‘हॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह लग रही हूं’। एक यूजर ने लिखा ‘लगता है आप ग्रीस से हैं’ तो कई यूजर्स ने लिखा ‘वेरी ब्यूटीफुल’।
आपको बता दें कि सारा सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बड़ी बेटी हैं। इन दोनों का एक बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी है। अर्जुन फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े हुए हैं। सारा की स्कूली शिक्षा मुंबई में हुई, जिसके बाद वह मेडिसिन की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं। सारा के इस डेब्यू पर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
केआरके ने भी की सारा तेंदुलकर के डेब्यू की तारीफ
The cute #SaraTendulkar, the girl we’ve seen smiling next to her parents #Anjali and #SachinTendulkar, is now a model! Yes, you read that right. The 24-year-old was recently featured in a fashion campaign, where she showed off her modelling chops. pic.twitter.com/3bBu1LlzdK
— Drdoda (@thaibahtbag) December 7, 2021