Video:- Rubika Liaquat’s open challenge to Pakistan Prime Minister Imran Khan, know what इमरान खान ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र महासभा के अंदर कश्मीर का राग छेड़ दिया जिसके बाद से हालाकि उनको फटकार तो मिल ही गई है! इमरान खान के इस बयान के बाद भारत की बेटी स्नेहा दुबे ने इमरान खान के द्वारा एक बार फिर से वैश्विक मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद जमकर फटकार लगा दी!
वहीं दूसरी ओर हमारे पत्रकारों ने भी पाकिस्तानियों का मुंह बंद कर दिया! जी हां, संयुक्त राष्ट्र महासभा का मामला इस समय टीवी डिबेट में भी चल रहा है! और इस डिबेट शो के अंदर पाकिस्तान के कुछ जानी मानी हस्तियां भी शामिल हुए लेकिन इस डिबेट शो में रुबिका लियाकत ने एक ऐसा दावा कर दिया जिसके बाद से यह वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है!
खुद रुबिका लियाकत Rubika Liyaqat ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्टन लिखा है कि पाकिस्तान को खुला चैलेंज मैं हिंदुस्तान में फक्र से टीवी चैनल पर बैठकर अल्लाह हू अकबर कह सकती है क्या आप अपने मुल्क में किसी हिंदू को बेफिक्री से जय श्री राम का नारा लगाने की आजादी देंगे! दरअसल, पाकिस्तान के पैनल लिस्ट इस्ला मोफोबिया की बात कर रहे थे जिसके बाद रुबिका लियाकत Rubika Liyaqat ने यह सब बातें सही है!
पाकिस्तान को खुला चैलेंज मैं हिंदुस्तान में फ़ख़्र से टीवी चैनल पर बैठ कर अल्लाह हू अकबर कह सकती हूँ… @ImranKhanPTI आप अपने मुल्क में किसी हिंदू को बेफ़िक्री से जय श्रीराम का नारा लगाने की आज़ादी देंगे..
बात करते हैं islamophobia की… https://t.co/ke4w21jnNR— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) September 25, 2021