हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पंजाब के दौरे पर थे और एक ऐसा मामला था जिसकी चर्चा लगातार हो रही है. सरकार भी कटघरे में खड़ी हो गई है, इतना ही नहीं देश के अंदर प्रधानमंत्री Narendra modi के साथ इस व्यवहार को देख लोगों में काफी आक्रोश है!
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर अब कांग्रेस नेता खुद कांग्रेस सरकार पर ही सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर भी सामने आ रही है, जिसे देखकर लगता है कि अगर कुछ गलत होने वाला था तो ये शख्स पूरी तरह से तैयार था!
प्रधानमंत्री Narendra modi के साथ इस व्यवहार को देख लोगों में काफी आक्रोश है!
दरअसल, प्रधानमंत्री Narendra modi की सुरक्षा में चूक के बाद अब उनके कमांडो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसके अंदर साफ देखा जा सकता है कि उनकी उंगली बाघ पर रखी हुई है और अगर कुछ पूछा गया तो. तो पहले उसकी उंगली अपना काम करेगी!
ऐसे में निराश भारतीय ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि उंगली सही पोजीशन में है, ऊंच-नीच की जरा सी भी संभावना होती तो उसी दिन खाली जगह बना लेते!
धर्मो रक्षति रक्षितः ? pic.twitter.com/3iyOKNPiVd
— ?????? ??????? (@BittuTuFanii) January 7, 2022
उंगली एकदम पोजीशन में है भाई की कुछ भी ऊंच नीच की जरा भी संभावना बनती तो उसी दिन खालि*स्तान का निर्माण कर देता। pic.twitter.com/0X2FlbbAVZ
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) January 7, 2022
Discussion about this post