वर्क फ्रॉम होम को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पांच साल की नौकरी में एक व्यक्ति ने अपनी पूरी ड्यूटी का समय सोते हुए बिताया, फिर भी कंपनी ने उसे वेतन बढ़ाने के साथ-साथ पदोन्नति भी दी है।
शख्स ने ऑनलाइन शेयरिंग साइट रेडिट से अपने काम को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उस शख्स ने बताया है कि कैसे वह रात भर काम करता रहा और यहां तक कि सोता भी रहा और कंपनी को इसका पता भी नहीं चला.
डाटा एंट्री का काम करना था
शख्स ने बताया कि उसे साल 2015 में नौकरी मिली थी जिसमें उसे नाइट शिफ्ट के दौरान डाटा एंट्री का काम करना था। नौकरी मिलने के बाद उन्हें ट्रेनिंग में कहा गया कि उन्हें डाटा एंट्री के लिए एक कोड का इस्तेमाल करना होगा। ट्रेनिंग खत्म हो चुकी थी, अब काम करने की बारी मेरी थी। लेकिन वह उस व्यक्ति के पास डाटा एंट्री के लिए वह कोड बनाने नहीं आया था। ऐसे में उनकी नौकरी पर भी तलवार लटकने लगी।
काम के घंटे मिनटों में कर देता था
इसी दौरान उस व्यक्ति ने एक फ्रीलांसर की मदद ली। फ्रीलांसर को काम के बदले पैसे देने लगा। यहीं से उनके काम करने का तरीका बदला। एक फ्रीलांसर के माध्यम से इस व्यक्ति ने एक कोड विकसित किया जो उसके काम के घंटे मिनटों में कर देता था। तुम
साने ने बताया है कि उन्होंने अपनी दो महीने की सैलरी कोड डेवलपर को दी थी। कोड का उपयोग करते समय, केवल एक घंटे के भीतर उसे कितनी प्रविष्टियाँ करनी थीं, यह निर्दिष्ट करना था।