एक बार फिर पूरी दुनिया कोरोना वायरस के साये में है। नए वेरिएंट को लेकर सभी देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच कोरोना वायरस के दौर में शादियों और अन्य रस्मों के लिए भी कई नियम बनाए गए.
ब्रिटेन में एक दुल्हन का एक लेटर वायरल हो रहा है. यह पत्र उन्होंने अपने देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखा है। उन्होंने लिखा है कि सर मेरी शादी तीसरी बार टालने जा रही है। पत्र में उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
दरअसल मिरर की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़की का नाम कैट है. लड़की की शादी इसी महीने 30 दिसंबर को है. उनकी शादी की तारीख तीसरी बार रखी गई है क्योंकि उनकी शादी काफी समय पहले दो बार टाली गई थी और कोरोना पाबंदियों के चलते उनकी शादी नहीं हो पाई थी. अब जब उसकी शादी नजदीक है तो उसके इलाके में एक बार फिर संकट गहराता जा रहा है.
तंग आकर इस बार लड़की ने सीधे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पत्र लिखा। लड़की ने अपने पत्र में लिखा है कि अपने पिता और होने वाली सास की उम्र के कारण वे शादी में आने से बच रहे हैं क्योंकि कोरोना संकट उन्हें ऐसा करने से रोक रहा है. Omicron वेरिएंट से सभी बुजुर्ग डरे हुए हैं।
Discussion about this post