(Viral Video) एक महिला की ऐसी शर्मनाक हरकत सामने आई है, जिसके चलते उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह महिला अपने दो बच्चों के साथ कार से जा रही थी तभी उसने अपने प्रेमी के साथ रोमांस करना शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने अपने दोनों बच्चों को कार से नीचे उतारा। दोनों बच्चे कुछ नहीं समझे और कार के गेट के ऊपर झाँकते रहे। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
बच्चों को कार से बाहर निकाला और बॉयफ्रेंड को कार के अंदर बुलाया
दरअसल, यह घटना अर्जेंटीना के ला प्लाटा की है। ‘द सन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के सामने ऐसी हरकत की कि लोग उस पर भड़क गए. यह सब तब हुआ जब महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कार के अंदर थी। रिपोर्ट के मुताबिक 28 साल की इस महिला ने अपने बच्चों को कार से बाहर निकाला और अपने बॉयफ्रेंड को कार के अंदर बुलाया.
दोनों बच्चे गेट पर झांकते रहे
Bajaron a sus hijos del auto para tener relaciones y fueron detenidos por abandono de persona • Ocurrió en el Parque Pereyra. Los menores tienen 2 y 5 años. pic.twitter.com/1f8DkcUePl
— Jenny Di Serio (@jennydiserio) December 17, 2021
जानकारी के मुताबिक यह घटना ला प्लाटा स्थित परेरा इरौला पार्क की है. कार में महिला अपने दो और पांच साल के बच्चों के साथ मौजूद थी। इसमें उसका बॉयफ्रेंड भी वहां मौजूद था और वह कार के अंदर पहुंच गया। इसके बाद महिला ने अपने दो बच्चों को कार से नीचे उतारा और प्रेमी के साथ रोमांस करने लगी। वह काफी देर तक कार के अंदर रही और बाहर के दोनों बच्चे गेट पर झांकते रहे और अंदर आने को कह रहे थे।
इस दौरान किसी ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और पुलिस को फोन भी कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चों का पिता वहां नहीं था, वह महिला का बॉयफ्रेंड है. उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है, जिसमें महिला और नाबालिग बच्चों को अकेला छोड़ दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।