The rules of the bank are going to change from January 1, 2022, if you deposit more than 10 thousand money then you will be charged so much 1 जनवरी 2022 से बैंक के नियम बदलने जा रहे हैं, अगर आप 10 हजार से ज्यादा पैसे जमा करते हैं तो आपसे इतना शुल्क लिया जाएगा
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि साल का आखिरी महीना चल रहा है और नया साल 2022 कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाला है और इसके साथ ही कुछ नियमों में भी बदलाव किया जाएगा और इसी क्रम में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक एक झटका लगने वाला है, दरअसल इस बैंक के खाताधारक को एक लिमिट से गैस जमा करने और निकालने का चार्ज देना होगा, यहां हम आपको बता दें कि यह नियम 1 जनवरी से लागू हो जाएगा!

ग्राहकों को कम से कम ₹25 देने होंगे
दरअसल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में तीन तरह के सेविंग अकाउंट खुलते हैं और इस बैंक में कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं, ऐसे में बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हर महीने 4 बार कैश निकालना फ्री है. मूल बचत खाते में। लेकिन अगर इसके बाद यह काम किया जाता है तो ग्राहकों को कम से कम ₹25 देने होंगे, यहां बता दें कि बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसा जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा!

ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा
इस बैंक में बचत और चालू खातों में एक महीने में ₹10000 जमा करने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा और बैंक ने बताया है कि अगर इस सीमा से अधिक जमा किया जाता है, तो ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा, वही मूल बचत खाता। इसके अलावा अन्य बचत खाते या चालू खाते से हर महीने ₹25000 निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगता तो हर बार फ्री लिमिट के बाद पैसा निकालने पर कम से कम ₹25 अलग से देने होंगे!
वही जानकारी के मुताबिक ये सभी नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे यानी अब ग्राहकों को 1 जनवरी से ज्यादा भुगतान करना होगा इतना ही नहीं अलग से GST भी लगाया जाएगा. बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने इससे पहले 1 अगस्त 2021 को डोर स्टेप बैंकिंग की नई दरें लागू की थीं!