नई दिल्ली: बंगाली फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने अपनी एक्टिंग से न सिर्फ सभी का दिल जीता है, बल्कि लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. वहीं एक्ट्रेस अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अब नुसरत ने अपना बेहद बोल्ड लुक फैंस को दिखाया है.
नुसरत ने दिखाया बोल्ड अवतार
नुसरत ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी 2 तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह स्पोर्ट्स ब्रा में नजर आ रही हैं और काफी हॉट लग रही हैं. हालांकि ये उनकी थ्रोबैक तस्वीरें हैं।
अब फैंस ने यहां नुसरत की तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिया है। कुछ लोग उनके इस अंदाज के दीवाने हो रहे हैं तो कुछ लोगों ने उनके फिगर की तारीफ की है. हालांकि इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने नुसरत को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
यूजर्स ने ली नुसरत की क्लास
एक यूजर ने नुसरत को ट्रोल करते हुए उनकी गलत टाइमिंग पर सवाल भी खड़ा कर दिया है. यूजर का कहना है कि जब भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से पूरा देश शोक में है तो नुसरत उन्हें श्रद्धांजलि देने के बजाय ऐसी तस्वीरें पोस्ट करने में लगी हुई हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें याद दिलाया कि वह सांसद हैं.
पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं नुसरत
गौरतलब है कि नुसरत पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पति निखिल जैन से अलग होने और इसी साल बेटे को जन्म देने की वजह से नुसरत काफी विवादों में रहीं। इसके बाद अभिनेता यशदास गुप्ता अपने बेटे के पिता कहे जाने लगे। हालांकि अब एक्ट्रेस यश को लेकर दुनिया के सामने आ गई हैं, इसी के साथ उन्होंने यश के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.
View this post on Instagram