आपको बता दें कि बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को ईडी ने पनामा पेपर्स Panama Papers मामले में दिल्ली तलब किया है और सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी इस मामले को लेकर संसद में ऐश्वर्या राय Aishwarya Rai पर टिप्पणी की है. कि उनकी सास यानि जया बच्चन Jaya bachchan बुरी तरह भड़क गई हैं।
नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से मुझ पर लाया गया है, मैं आपको श्राप देता हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे! वही जया बच्चन Jaya Bachchan इन बातों को लेकर पत्रकारों, सत्तारूढ़ दल के नेताओं और सोशल मीडिया के निशाने पर आ गई हैं. Also Read Karishma और Aishwarya जैसी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा है, अभी भी 46 साल की उम्र में कुंवारे है

न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने ट्वीट कर Jaya Bachchan पर निशाना साधा
ऐसे में अब न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने ट्वीट कर जया बच्चन Jaya Bachchan पर निशाना साधा है और उन्होंने उन्हें अभिमानी बताकर सवाल किया है, साथ ही सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि जया बच्चन के अंदर इतने अहंकार की क्या बात है. वह राज्यसभा से ऐसे बात कर रही थी जैसे वह अपने घर के कर्मचारियों के ऊपर दौड़ रही हो, बाहरी पत्रकारों के साथ भी उसका व्यवहार कितना अशिष्ट है!
जया बच्चन के अंदर इतना अहंकार किस बात का है। चेयर से ऐसे बात कर रहीं थीं राज्यसभा में मानों अपने घर के कर्मचारी पर चिल्ला रही हों। बाहर पत्रकारों से भी उनका व्यवहार इतना ही रूखा बताया जाता है। आम लोगों को धकियाने के वीडियो तो हैं हीं। एक चुनाव न जीत सकनेवाले नेता में इतना अहंकार?
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) December 20, 2021
Jaya Bachchan खुद को दुर्वासा ऋषि मान रही हैं?
वही जया बच्चन Jaya Bachchan को लेकर सुशांत सिन्हा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि आम लोगों को धक्का देने के वीडियो हैं, एक ही नेता में इतना अहंकार है जो चुनाव नहीं जीत सकता? पत्रकार और लेखक आलोक श्रीवास्तव ने भी जया बच्चन पर तंज कसते हुए लिखा है कि समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन खुद को दुर्वासा ऋषि मान रही हैं? बहू ऐश्वर्या राय से सवाल किया है तो सरकार को लगा है श्राप!