Video of Priyanka Gandhi dancing went viral, people said she remembered Sonia Gandhi इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रियंका वाड्रा गांधी का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग उनके फोटो को लेकर सोनिया गांधी के ऊपर निशाना साध रहे हैं! दरअसल वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिया वाड्रा गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा डांस करते हुए प्रतीत हो रहे हैं जिसके चलते इस को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है कि मुझे ही केवल सोनिया जी दिखाई दे रही है या आपको भी..!
वही इस तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की भी काफी प्रतिक्रिया देखी जा रही है! ऐसे में योगेश शुक्ला का कहना है कि यह पंजाब की खुशी है या गम!
पंजाब की खुशी है या गम !!!
— Yogesh Shukla (@ysshukla) September 25, 2021
वही किस्मत पटेल ने तो मुंबई वाली बार गर्ल बता दिया है!
Bombay wali bar ??lagti hai ?
— kismat patel (@kismatp01910188) September 25, 2021
वही सोहन जोशी का कहना है कि बिल्कुल एंटोनिया मायनो पर गई है!
बिलकुल एंटोनिया मायनो पे गई है??
— सोहन जोशी (@joshisohan1) September 25, 2021