कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ अखिलेश ने यूपी में पार्टी को जीरो देने की भविष्यवाणी की है तो वहीं नवजोत सिद्धू का अहंकार दूसरे चुनावी राज्य पंजाब में परेशानी बढ़ा रहा है. उत्तराखंड में हरीश रावत के रवैये से परेशानी होने वाली है, वहीं गोवा में प्रियंका के दौरे से पहले नेताओं ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि पार्टी चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. यह कांग्रेस के लिए झटका है।
गोवा की पोरवोरिम विधानसभा सीट के कई नेताओं ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है. ये इस्तीफा प्रियंका गांधी के दौरे से पहले आया है। इन नेताओं का कहना है कि कांग्रेस राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. कुछ नेताओं के व्यवहार से लगता है कि कांग्रेस चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर नहीं है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुप्तेश नयत ने कहा कि कांग्रेस राज्य में चुनाव को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है. अभी तक उन्होंने अपनी कोई तैयारी भी शुरू नहीं की है।
इस्तीफा देने वाले नेताओं का समूह निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे का समर्थन कर रहा है. दक्षिण गोवा के वरिष्ठ नेता मोरेनो रेबेलो ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। रेबेलो ने कहा कि वह निराश हैं कि मौजूदा विधायक एलेक्सियो रेजिनाल्डो को एक बार फिर टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के खिलाफ काम करते रहे हैं और उसके बाद भी वे कर्टोरिम सीट से उन्हें दिए गए टिकट से खफा हैं. उन्होंने कहा कि विधायक ने पिछले साढ़े चार साल में किसी पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है. हमेशा पार्टी के नेताओं के खिलाफ बोलते हैं। रेबेलो ने गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर को लिखे पत्र में अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
हाल ही में पूर्व सीएम लुइज़िन्हो फलेरियो, जो कांग्रेस के नेता थे, कई नेताओं के साथ टीएमसी में शामिल हुए थे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी लगातार बाजी मार रही है. ऐसे में गोवा में कांग्रेस के लिए मुश्किल हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी संगठित नजर आ रही है वहीं कांग्रेस आपसी कलह से परेशान है. धर्मनिरपेक्ष विचारधारा से जुड़ी कुछ अन्य पार्टियों की सक्रियता ने भी उन्हें परेशान किया है.
उधर, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर प्रदेश प्रभारी पी. चिदंबरम ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ समर्थन देने की बात की है. चिदंबरम ने फॉरवर्ड पार्टी को गठबंधन सहयोगी के रूप में स्वीकार करने से इनकार कर दिया। उधर, कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने फॉरवर्ड पार्टी प्रमुख विजय सरदेसाई और गोवा कांग्रेस अध्यक्ष के बीच बैठक आयोजित करने का दावा किया है. चिदंबरम के बयान के बाद उन्होंने यह ट्वीट किया।
Discussion about this post