बॉलीवुड की दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री Poonam Dhillon हुआ करती थीं, आज भी लोग उनकी खूबसूरती के किस्से सुनाते हैं, वही पूनम ढिल्लों ने महज 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था! बड़ी आंखों वाली इस खूबसूरत अभिनेत्री ने त्रिशूल से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म नूरी से मिली! आपको बता दें कि पूनम ढिल्लों ने बहुत ही कम उम्र में एक्टिंग में डेब्यू किया था।
वहीं एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा थिएटर में भी हैं एक्ट्रेस साथ में जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं! वहीं बाला की खूबसूरत दिखने वाली पूनम ढिल्लों की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है! 80 से 90 के दशक में बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाने वाली पूनम ढिल्लों Poonam Dhillon उस दौर के लगभग सभी हीरो के साथ रही हैं, वहीं एक्ट्रेस ने अपने जमाने में अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. किया हुआ!

लेकिन इसी तरह पूनम ढिल्लों Poonam Dhillon का नाम बॉलीवुड के कई दिग्गज निर्देशकों के साथ भी जुड़ा है. डायरेक्टर रमेश सिप्पी से अलग होने के बाद पूनम का नाम चर्चित दिग्गज फिल्म यश चोपड़ा से जोड़ा गया! इसके बाद पूनम की नजदीकियां राज सिप्पी से हो गईं और मीडिया के अंदर की खबरों की माने तो पूनम ढिल्लों को राज सिप्पी बहुत पसंद थी वही राज सिप्पी पहले से शादीशुदा थे, इस वजह से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई। विवाहित!
वहीं दूसरी तरफ राज को Poonam Dhillon से प्यार हो गया लेकिन वह अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी करने की हिम्मत नहीं कर पाया, वहीं फिल्मी पर्दे पर प्रेम कहानी की सफलता का इतिहास रचने वाली पूनम ढिल्लों हमेशा अधूरी ही रहीं. इतना सब होने के बाद भी एक्ट्रेस की जिंदगी में आए अशोक ठकेरिया! पूनम ढिल्लों की अशोक ठकेरिया से नजदीकियां बढ़ने लगीं, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला भी कर लिया! वहीं पूनम के घरवालों ने उन्हें बहुत समझाया लेकिन वो नहीं मानी और दोनों ने शादी कर ली! इस शादी को भी 2 साल हो चुके थे और दोनों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आने लगी थीं! अशोक के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें आने लगीं तो पूनम ढिल्लन हो गईं परेशान!
वहीं सूत्रों की माने तो इसके बाद एक्ट्रेस Poonam Dhillon ने अपने पति अशोक को सबक सिखाने का अजीब तरीका निकाला या यूं कहें कि शादीशुदा जिंदगी में ठगी के बाद किसी और मर्द की तरफ आकर्षित हो गई! खबरों के मुताबिक, पूनम का हांगकांग के एक बिजनेसमैन कीकू के साथ अफेयर था, वहीं पूनम ढिल्लों अशोक ने साल 1997 में अपनी 9 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म करने का फैसला किया और दोनों का तलाक हो गया। हालांकि इसके बाद पूनम ने किसी से शादी नहीं की और अपने दोनों बच्चों को खुद ही पाला है!