Govinda Birthday: Govinda used to give competition to all the three Khans, said – kept out of the industry because of nepotism and my praise. बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर वन’ अभिनेता गोविंदा Govinda का 21 दिसंबर को जन्मदिन है. 90 के दशक में बॉलीवुड में गोविंदा का सिक्का चलता था. डांस से लेकर एक्शन और कॉमेडी से लेकर रोमांस तक गोविंदा ने हर किरदार में धमाल मचाया है.
दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया
रवीना टंडन Raveena Tandon से लेकर करिश्मा कपूर Karishma Kapoor तक कई अभिनेत्रियों के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही और दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार दिया। हालांकि गोविंदा Govinda का करियर अब समय की बारी के बाद ढलान पर है, लेकिन दूसरी पारी में उनके कुछ किरदार दर्शकों को पसंद आए, लेकिन उन्हें पहले जैसी प्रसिद्धि नहीं मिली। गोविंदा अपने करियर में आए इस बदलाव को लेकर कई बार बात कर चुके हैं।

तारीफ की वजह से मैं इंडस्ट्री से बाहर हो गया
नब्बे के दशक के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक गोविंदा Govinda को इन दिनों फिल्मों में कभी-कभार ही छोटी भूमिकाओं में देखा जाता है। बीबीसी से बातचीत के दौरान एक बार गोविंदा ने कहा था, ‘फिल्म इंडस्ट्री में लोग ईर्ष्या के कारण मेरे बारे में झूठी अफवाहें फैलाते हैं. खैर, हर किसी का अपना बुरा समय होता है और मेरा भी। मैं तारीफ का शिकार हो गया। मैं अपने अच्छे काम, डांस और लुक्स की तारीफ की वजह से इंडस्ट्री से बाहर हो गया।