अगर आप गूगल पर सीरियल किसर टाइप करेंगे तो आपको इमरान हाशमी Emraan Hashmi किस करते नजर आएंगे। इमरान को यह टैग मजाक में मिला, जो बाद में उनका निकनेम बन गया। इमरान हाशमी ने फिल्मों में कई अभिनेत्रियों को किस किया है।
अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक एक्ट्रेस ने उन्हें किस किया तो वो दंग रह गए. जी हां, ये फिल्म ‘अजहर’ के गाने ‘बोल दो ना जरा’ की मेकिंग का वीडियो है। इसमें नरगिस फाखरी डायरेक्टर के कट जाने के बाद भी इमरान हाशमी को किस करती रहती हैं। इसके बाद पूरी यूनिट जोर-जोर से हंसने लगती है।

Emraan Hashmi ने कहा, करते रहेंगे किसिंग
भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी की कहानी पर आधारित फिल्म ‘अजहर’ का गाना बोल दो ना जरा लोगों ने खूब पसंद किया था. इसे बनाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई दिलचस्प बातें दिखाई गई हैं. क्लिप में किसिंग सीन की शूटिंग दिखाई गई है। डायरेक्टर के सीन को समझाते हुए नरगिस इमरान के गले में हाथ डालकर पोजिशन सेट करती हैं। इसके बाद इमरान हाशमी मजाक में कहते हैं, ऐसा नहीं हुआ तो हम करते रहेंगे।
नहीं रुकीं Nargis, कहा- Emraan को मजा आया
इसके बाद उनका एक किस सीन होता है और निर्देशक कट बोलते हैं। सीन को एक बार फिर शूट किया गया है और इस बार सीन सही निकला है। डायरेक्टर कट बोलते हैं और नरगिस इमरान हाशमी को बुरी तरह किस करती रहती हैं। इमरान शरमाते हैं और उनके होठों पर नरगिस की लिपस्टिक लगाई जाती है।
वह सभी को इमरान के होंठ दिखाती हैं और सभी हंसने लगते हैं। नरगिस बाद में मजाक में कहती हैं कि उन्हें उन्हें (इमरान को) किस करना था और वह अतिरिक्त चार्ज करना शुरू कर देंगी। क्योंकि वह ऐसे अभिनय कर रहा था जैसे उसे नहीं पता कि क्या हुआ लेकिन वह झूठा है, उसे अच्छा लगा।