19 साल की ऑन्ड्रे ने खुद से 42 साल बड़े केविन से शादी की है ये दोनों एक दूसरे से एक डेटिंग ऐप के ज़रिये मिले थे। ऑन्ड्रे के अनुसार उन्हें केविन की बायो ने उन्हें अत्त्रक्ट किया था जिसके अनुसार वे भी मिलिट्री पुलिस में काम कर चुके थे।
इन दोनों के बीच करीब 42 साल का ऐज गपे है पर इसके सब भी दोनों के पास एक दूसरे के साथ बात करने के लिए कई बाते थी कई महीनों तक ऑन्ड्रे और केविन ने बातचीत की और दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया था और जुलाई साल 2020 में वे पहली बार एक दूसरे से मिले और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
ऑन्ड्रे के अनुसार रिश्ते में पहला कदम केविन ने ही उठाया था दोनों के अनुसार इन दोनों को पहली नज़र में ही प्यार का एहसास किया और दोनों के बीच 4 दशक का फासला उनके लिए कोई मायने नहीं रखता।
इन दोनों ने पहले मिलिट्री के बारे में ही एक-दूसरे से बात की और धीरे-धीरे उनकी बातचीत निजी होती चली गई. थी और इससे पहले केविन की शादी हो चुकी है औइर न सिर्फ वह शादीशुदा थे बल्कि उनके दो बच्चे भी हैं और इनकी उम्र 23 और 16 साल है।
केविन के बड़े बेटे की उम्र ऑन्ड्रे से ज्यादा है तो वही ऑन्ड्रे के माता-पिता की उम्र केविन से भी कम उनके पैरेंट्स 38 और 43 साल के हैं और ये ही वजह थी के उनके लिए अपनी बेटी के इस रिश्ते को स्वीकार करने में काफी समय लग गया था।
ऑन्ड्रे ने अपने रिश्ते को काफी समय तक अपने माता पिता से छिपाकर कर रखा था और जब उन्हें इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने केविन को पकड़ने के लिए पुलिस तक बुला ली थी। इस समय ऑन्ड्रे और केविन अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी को काफी एन्जॉय कर रहे है दोनों कैलिफोर्निया में रहते है, जहा केविन घर पर ही रहते हैं और ऑन्ड्रे के लिए घर की सफाई से लेकर कुकिंग तक का काम करते हैं।