मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है, वहीं इस ऐतिहासिक पल में जज के तौर पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela भी मौजूद रही हैं, वहां मौजूद जजों में उर्वशी सबसे कम उम्र की जज रही हैं! मिस यूनिवर्स 2021 को जज कर रही उर्वशी बेहद खुश और इमोशनल भी! दरअसल भारत ने यह खिताब 21 साल बाद जीता है और ऐसे में आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता इस्राइल में हुई थी, वहीं भारत को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतते हुए देखने के लिए उर्वशी Urvashi Rautela की उपलब्धि महत्वपूर्ण है!

इस दौरान उन्होंने पैपराजी को फोटो भी खिंचवाए हैं
वहीं अब उर्वशी Urvashi Rautela भारत लौट आई हैं और उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जिसका एक वीडियो अभी देखा जा रहा है वह हमेशा की तरह और भी खूबसूरत लग रही थीं, एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया! वहां मौजूद लोगों ने फूलों की माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वह काफी खुश भी दिख रही थीं और इस दौरान उन्होंने पैपराजी को फोटो भी खिंचवाए हैं, वहीं उर्वशी Urvashi Rautela ने भी खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी!
इस ड्रेस को Posio & Scarlett ने डिजाइन किया है
आपको बता दें कि बेबी पिंक मिनी स्कर्ट ड्रेस में उर्वशी Urvashi Rautela बेहद खूबसूरत लग रही थीं, एक्ट्रेस की इस ड्रेस को Posio & Scarlett ने डिजाइन किया है, वहीं इसकी कीमत भी जा रही है, इसमें डायमंड्स भी थे, कोल्ड शोल्डर टॉप और बेबी गुलाबी ऊँचा ऊँचा। Urvashi Rautela एक स्टिलेटोस पोशाक में बहुत सुंदर लग रही थी और हीरे के झुमके और एक ब्रेसलेट के साथ अपने लुक को पूरा करते हुए अपने दिलकश अंदाज में जलवा बिखेर रही थी!
@Urvashirautela returns to India after judging Miss Universe 2021 in Israel with a proud smile. Proud Moment for India, Truly a lucky charm.❤️#UrvashiRautela #MissUniverserXUrvashiRautela #harnaazsandhumissuniverse #indiawinsmissuniverse #missuniverseharnaazsandhu pic.twitter.com/2yNlhKCVbY
— Red Chilli (@RedChilli1429) December 17, 2021